Home Solar Panel Subsidy | होम सोलर पैनल सब्सिडी |
home solar panel subsidy | होम सोलर पैनल सब्सिडी | |
जब बाद प्रदूषण को कम करने की आये तो सोलर पैनल का नाम तो जरूर सुना होगा ,जब बात असीमित संसाधन व साफ ईंधन की आती है, तो आप सोलर सिस्टम का नाम तो जरूर सुना होगा ,तो आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से आपको विषय - होम सोलर पैनल सब्सिडी home solar panel subsidy से सम्बंधित सारी जानकारी देंगे ,कृपया आर्टिकल को पूरा पढ़ें तो आई शुरू करते हैं :-
यह एक सिस्टम है जिसमें सोलर पैनल होता है और कुछ जरूरत के सामान होते हैं(जैसे - इन्वर्टर ,बैटरी ,मीटर आदि ) जिससे यह सिस्टम मिलकर धूप को विद्युत में बदलने का काम करता है।
होम सोलर सिस्टम की ज़रुरत | why home solar system :
आज सोलर सिस्टम की जरूरत इसलिए है क्योंकि अभी तक जितनी भी तरीके से विद्युत का उत्पादन होता था वह सभी सीमित संसाधन से होते थे और वह काफी महंगे भी पड़ते थे।
हमारे घरों में जो बिजली आती है वह हाइड्रो पावर स्टेशन या कोयले की मदद से बनाई जाती है तो जब कहीं पर विद्युत का उत्पादन होता है तो उसे दूर दूर क्षेत्र तक पहुंचाया जाता है उसी माध्यम से हमारे घरों तक बिजली आती है और सभी घरो में मीटर लगा होता है जिससे हम जितना प्रयोग करते हैं उसके हिसाब से हमें उसके पैसे देने होते हैं।
तो होम सोलर सिस्टम इन सब का एक अच्छा विकल्प बना जिससे लोगों को एक बार खर्च कर देने पर फिर लंबे समय तक उसमें और कुछ भी नहीं लगाना पड़ता वह स्वयं ही दिन में चार्ज होगा और आपको उसमें बैटरी लगानी होगी जिससे वह पावर स्टोर भी कर लेगा और रात के समय आप उसे प्रयोग कर सकते हैं।
सोलर सिस्टम के फायदे | Benefits of solar system :-
- सोलर सिस्टम में एक बार खर्च करने के बाद बार-बार आपको बिल नहीं भरना होगा और इस पर 25 वर्ष की वार्रन्टी भी होती है और यह जल्दी खराब भी नहीं होता।
- एक बार लगवाने के बाद हाई पावर सोलर सिस्टम लगवाने के बाद आप दिन भर चाहे जो उपकरण जैसे -टीवी ,पंखे ,लाइट ,मिक्सर ,एसी ,कूलर ,आदि चला सकते हैं और बैटरी रखकर रात के लिए भी स्टोर कर सकते हैं।
- अगर आपके सोलर सिस्टम हाई पावर उत्पादन करती है तो आप उसे ग्रिड/बिजली बोर्ड भेज कर पैसे भी कमा सकते हैं।
- आपको ट्रांसफार्मर खराब होने या मुख्य सप्लाई के आने न आने से कोई फर्क नहीं पड़ता।
- यह बिजली के बिल का बोझ भी कम करेगा।
- यह सिमित श्रोत ( जैसे - कोयला ) पर विद्युत् उत्पादन के लिए निर्भरता को भी कम करता है
- जब ऊर्जा का उत्पादन सौर से होगा तब हमारी पृथ्वी भी दूषित नहीं होगी।
home solar panel subsidy |
सोलर सिस्टम के साथ दिक्कत /नुकसान | problem with solar system :-
- यह बारिश के समय ,बदली के दिनों में ,या कोहरे के दिनों में ढंग से काम नहीं करता है क्योंकि उस समय में इसे पूर्ण रूप से धूप नहीं मिल पाती है।
- दूसरी मुख्य परेशानी यह है कि सोलर सिस्टम में लगने वाला सोलर पैनल बहुत ही ज़्यादा महंगा होता है।
- सोलर पैनल इतना महंगा इसलिए होता है क्योंकि उसमे सिल्वर (चाँदी ) और प्लैटिनम के प्रयोग बनता है।
तो इसी राशि को कम करने के लिए सरकार अपने तरफ से कुछ अनुदान (सब्सिडी ) दे रही है जिससे इस पहल को बढ़ावा मिले। - होम सोलर पैनल सब्सिडी
होम सोलर पैनल सब्सिडी :-
- होम सोलर पैनल सब्सिडी के लिए सरकारी स्कीम - सोलर रूफटॉप योजना
सोलर रूफटॉप योजना के तहत सरकार आपको कुछ अनुदान देती है जिससे यह योजना को या इस लाभकारी कदम को बढ़ावा मिले , जिससे प्रदूषण तो कम ही हो रहा है लेकिन साथ में पैसा भी बचेगा।
सोलर रूफटॉप योजना से जुड़े कुछ तथ्य :-
- अपने घरों ,कार्यालयों ,कारखानों ,की छत पर सोलर पैनल लगवाए और बिजली पर होने वाले खर्च को 30 % से 50% तक कम कर सकते हैं।
- एक बार सोलर पैनल सिस्टम लगवाने के बाद 25 साल तक चलेगा और आपको खर्च का भुगतान लगभग 5 -6 सालों में हो जाएगा उसके बाद आपकी बिजली मुफ्त है।
- 1 किलोवाट (1 KW )सोलर पैनल लगवाने के लिए 10 वर्ग मीटर जगह की जरूरत होती है।
- यह अनुदान मिनिस्ट्री ऑफ न्यू एंड रिन्यूएबल एनर्जी (MNRE = Ministry Of New And Renewable Energy )की तरफ से दिया जाता है , उनका यह लक्ष्य है कि 30 मार्च 2022 से पहले 227 वाट का शौर्य से एनर्जी पूरे देश में लगाना है और इसके लिए उन्होंने 5000 करोड़ रूपये अनुदान के लिए है।
- 30% से 90% तक का अनुदान आप को दिया जा सकता है। 90% अनुदान किसानों को वाटर पंप के लिए दिया जाता है ,बाकी राज्यों में घर , कार्यालय ,आदि के लिए 30% से 90% तक आपको अनुदान मिल सकता है।
- सोलर रूफटॉप पैनल में 3 kw तक में सरकार की तरफ से 40 % का अनुदान दिया जाता है और 10 kw तक में सरकार की तरफ से 20 का अनुदान दिया जाता है .
होम सोलर पैनल सब्सिडी home solar panel subsidy के लिए कैसे आवेदन करे :
- visit - https://Solarrooftop.gov.in/
- नीचे स्क्रॉल करें मैं और ""सोलर रूफटॉप के लिए अवेदान करे "" पर क्लिक करे।
- अपने राज्य/केंद्र सशित प्रदेश को चुने और लिंक को क्लिक करें।
- अब सारा विवरण ध्यान से भरे और जामा कर दे आपका आवेदान जामा हो गया।
सोलर रूफटॉप योजना के लिए जरूरी दस्तवेज :
- पहचान पत्र
- बैंक पासबुक
- निवास प्रमाण पत्र
- बिजली बिल
- आधार कार्ड
- मतदाता पहचान पत्र
- पासपोर्ट
- साइट की फोटो ( लगाने से पहले
- साइट की फोटो (लगाने के बाद)
- तकनीकी निर्देश विवरण ( सोलर पैनल , inverter )
- सभी समान का बिल
- संयुक्त निरीक्षण ( आयोग की रिपोर्ट में शामिल हों )
निष्कर्ष :
आशा करता हु , कि आपके सोलर सिस्टम से जुड़े सभी प्रश्नो के जवाब मिल गए होंगे और अगर कोई जानकारी रह गयी हो तो उसे आप निचे कमेंट के माध्यम से पूछ सकते है।
Did you want any other topic , kindly mention here.: :::::)