फोटोशॉप में लेयर को Rasterise कैसे करे | How to rasterize a layer in PHOTOSHOP |
आपका भी कुछ ऐसा ही रिऎक्शन रहा होगा , ऐसे अजीब शब्द को सुनकर -- Rasterize .
क्या आपको पहले से पता है कि लेयर को Rasterise करने का अर्थ क्या होता है या photoshop में लेयर को Rasterise कैसे करे।
आईये तो आज हम यही जानने वाले है , इस लेख के मध्यम से --
इमेज को Rasterise क्यों करें | Why to Rasterize in PHOTOSHOP |
किसी लेयर को Rasterise करना बहुत ही आसान है लेकिन यह थोड़ा मुश्किल है तो आए समझते है।
फोटोशॉप में Graphic element के दो भाग होते हैं 1. वेक्टर इमेज और 2. रैस्टराइज इमेज।
वेक्टर इमेज को आप तोड़ मरोड़ या हेरफेर कर सकते हैं अर्थात बिना इमेज की क्वालिटी को गिराए , आप उसमे बढ़ा , घटा या घुमा सकते हैं।
- Rasterise शब्द का अर्थ है -- इमेज को पिक्सेल मे बदलना ..
Rasterise images पिक्सल्स से बनी होती है और अगर आप उसमे कोई भी बदलाव करत है तो इमेज की क्वालिटी में गिरावट आ सकती है।
फोटोशॉप में कुछ टूल्स ऐसे होते हैं जो रैस्टराइज्ड इमेज पर ही काम करते हैं जैसे (लेसो टूल , आदि )
तो आईये सीखते है की लेयर को रास्टराइज कैसे करे -
फोटोशॉप में लेयर को Rasterise कैसे करे
अब जब आप यह समझ गए हैं कि किसी लेयर को Rasterise क्यो किया जाता है तो अब जान लेते हैं कि यह हम कैसे करे।
- Step 1 : आप दाहिनी साइड में नीचे दिए गए लेयर पैनल पर जाए और जिस लेयर को Rasterise करना हो उस पर राइट क्लिक करें।
- फिर जो नई लिस्ट खुल कर आएगी उसमे से Rasterise लेयर के ऑप्शन को क्लिक करें।
- आपकी यह लेयर Rasterise हो जाएगी।
अब आप अपने अनुसार उसमे बदलाव कर सकते हैं।
फोटोशॉप में लेयर के किसी भाग को Rasterise करे | How to rasterise parts of layer
अगर ऐसा हो की आपको किसी लेयर के कुछ भाग या क्षेत्र को ही रास्टराइज करना हो जैसे - आप किसी इमेज को बनाये और बाद में चाहे की इसमें अभी भी एडिटिंग हो सके , तब हम लेयर के कुछ क्षेत्र या भागों को रास्टराइज करते हैं , तब यह काम आएगा।
steps:
अगर आप पूरी लेयर को रास्टराइज करना चाहते हैं तो layer / लेयर को सेलेक्ट करे , अन्यथा आप चाहे तो All layers पर क्लिक कर एक ही बार में सभी लेयर्स को रास्टराइज कर सकते हैं।
इसे भी पढ़े :
निष्कर्ष : आशा करता हूं आपको यह लेख दिलचस्प और सूचनात्मक लगा होगा, आप अपने विचार मेरे तक जरूर पाहुचाये , आपकी बहुमूल्य टिप्पणी के माध्यम से।
Did you want any other topic , kindly mention here.: :::::)