CBI ऑफिसर कैसे बने ?| CBI OFFICER KAISE BANE |
CBI | CENTRAL BUREAU OF INVESTIGATION | केंद्रीय जांच ब्यूरो :
CBI भी CID की तरह पुलिस डिपार्टमेंट की इंटेलिजेंस विभाग है जो गुप्त रूप से काम करता है और इसके काम करप्शन ,अंडर कवर केस को रोकना होता है .
यह नौकरी बहुत हो ज्यादा रोमांचक ,एडवेंचरस होती है जिससे यह ज्यादा से ज्यादा युवाओ का ध्यान आकर्षित करती है ,और इसकी सैलरी ,पावर और भी ज्यादा आकर्षक बनाती है। जिसकी चर्चा हम आगे करेंगे।
CBI officer JOB की खूबियाँ :
- इस नौकरी आपको कोई निश्चित यूनिफार्म नहीं पहनना पड़ता।
- इस नौकरी में अच्छी पोस्ट की सैलरी 60 हज़ार से भी होती है ,और इसमें 13 महीने की तनख्वाह साल भर में मिलती है। लेकिन छुट्टिया बहुत काम मिलती है ,आपको रविवार को भी काम करना पड़ सकता है।
- इसमें पावर और वेपन /हथियार दोनों ही मिलते है , आप पूरे इंडिया में कही भी मुजरिमो को अरेस्ट कर सकते है।
- इनके काम को पूरा ईमानदारी के साथ किया हुआ माना जाता है क्योकि यह विभाग किसी के अंडर नहीं काम करता यह सीधा प्रधानमंत्री के आदेशों का पालन करता करता है।
- इसमें प्रमोशन जल्दी होता है अगर आप का काम अच्छा है।
- यह नौकरी बहुत ही ज्यादा सम्मानजनक व सामजिक आदर वाली नौकरी है। यह नौकरी देश प्रेमियों के लिए है।
CBI ऑफिसर की योग्यता :
- उमीदवार को 12 पास के साथ साथ ,ग्रैजुएशन भी होना जरूरी है (किसी भी स्ट्रीम से )
- उम्मीदवार की उम्र 20 -27 साल होनी चाहिए (उम्र में छूट भी मिलती है ,SC /ST /OBC के लिए )
- उम्मीदवार में पुरुष के लिए ,165 cm और महिलाओ के लिए 150 cm . होना आवश्यक है।
CBI ऑफिसर की परीक्षा :
CBI ऑफ़िसर बनने के लिए आपको UPSC या SSC CGL की परीक्षा पास करना होगा।
तीसरा तरीका है कि आप इसका डायरेक्ट परीक्षा भी दे सकते है , जो की तीन चरणों में आयोजित किया जाता है।
- WRITTEN (लिखित )
- MEDICAL (मेडिकल )
- INTERVIEW (साक्षात्कार )
यह लिखित परीक्षा में दो पेपर होता है ,
- लिखित परीक्षा 1 (200 marks ,100 प्रश्न )
- लिखित परीक्षा 2 (400 marks ,200 प्रश्न )
अगर आप तीनो चरणों को पार कर लेते है तो बधाई हो आप को ट्रेनिंग के लिए आपको भेज दिया जायेगा आपकी ट्रेनिंग 9 महीने की होती है उसके बाद आप की पोस्टिंग हो जाएगी।
- इसे जरूर पढ़े :
नोट : जब इस विभाग का गठन हुआ था तो यह सिर्फ एंटी करप्शन के लिए काम करते थे लेकिन आज यह 8 divsion में काम करते है।
- Special crime branch
- Anti corruption bureau
- Economic offence wing
- Cyber security wing
- Furansic Lab
- Administration
- Directrate of prosicution
- Policy and coordination
CONCLUSION :
आशा करता हु की इस आर्टिकल - CBI officer kaise bane में मैंने इससे जुड़े सभी पहलुओं को बता दिया है , और उम्मीद है समझ भी आया होगा।
धन्यवाद !!!
Did you want any other topic , kindly mention here.: :::::)