दिव्य - आर्टिकल (Divya-Article) ब्लॉग पर आपका स्वागत है।
मेरा पूरा नाम - दिव्यांशु वर्मा है , मैं अभी 17 वर्ष का हु और मैं उत्तरप्रदेश के जिले - सुल्तानपुर का निवासी हु।
मेरी प्राथमिक शिक्षा 10 वी और 12 वी दोनों डीवाइन पब्लिक स्कूल , अकबरपुर से हुई है।
वर्तमान में मैं सरदार पटेल स्मारक पी . जी कॉलेज से बीएससी ( B.Sc ) कर रहा हु।
founder of divyanshuarticle.blogspot.com |
ब्लॉगिंग की शुरुवात :
बात उस समय की है जब मैं पिछले वर्ष ( अप्रैल 2021 ) बारहवीं कक्षा में था और कोरोना के कारण से सब कुछ बंद था और हमारी बोर्ड परीक्षा भी इसी कारण से रद्द कर दी गयी तो उसके बाद मेरे पास कोई और काम नहीं था परीक्षा रद्द होने के कारण पढाई में मन भी नहीं लगता था।
तब तक मुझे ऑनलाइन क्लास करने के लिए लैपटॉप भी मिल चूका था , तब मैं सोचने लगा की अब तो क्लास होने से रही तो अब यह मेरे किस काम का है और मुझे किसी को कंप्यूटर या लैपटॉप पर काम करते देखना अच्छा ( CLASSY ) भी लगता था।
इसी कारण से मैंने कुछ रिसर्च की लैपटॉप से क्या क्या किया जा सकता है ? तो सबसे पहले मुझे कोडिंग ( web development ) सीखा और लगभग दो महीने तक काम भी किया , फिर इसी दौरान मुझे यूट्यूब के माध्यम से ब्लॉग्गिंग के बारे में जानने को मिला।
ब्लॉग्गिंग के बारे में और रिसर्च करने पर पता चला की यह फ्री में भी ब्लॉगस्पॉट से भी शुरू किया जा सकता है और एडसेंसे अप्रूवल होने के बाद पैसे भी आने लगेंगे , जो कि मुझे सबसे ज्यादा आकर्षित किया क्योकि मुझे कम उम्र में ही आत्मा निर्भर बनना है।
ब्लॉग्गिंग मुझे थोड़ी आसान लगी इसी कारण से मैं यह पहला ब्लॉग - www.divyanshuarticle.blogspot.com को मैंने शुरू किया।
पहले ब्लॉग ( दिव्यांशु आर्टिकल ) की शुरुवात :
यह मेरा पहला ब्लॉग है और यह लगभग 10 महीने पुराना है , मेरे गवर्नमेंट परीक्षाओ की तयारी के कारण मैं लगातार पोस्ट नहीं लिख पाता हु और अभी तक इस पर लगभग 30 पोस्ट होंगी।
हमारी पोस्ट का विषय होता है - पॉलिटी विषय , आधुनिक कृषि के तरीके , आदि।
यह ब्लॉग अभी ब्लॉगर पर ही है।
दिव्य - आर्टिकल के राइटर और पब्लिशर :
इस ब्लॉग का राइटर व पब्लिशर मैं ही हु और जितना भी समय मैं निकाल पाता हु उसी में मैं तीन चार दिनों में एक आर्टिकल लिख पाता हूँ।
अब मुझे लगता है कि आप लोगो को मेरे बारे में विश्तृत जानकारी मिल गयी है और अगर आप मुझसे जुड़ना चाहते है तो निचे मेरे सोशल मीडिया प्लेटफार्म की लिंक पर क्लिक कर मुझसे जुड़ सकते है , मई आपकी हर मुमकिन मदद जरूर करूँगा।
- लिंक्ड इन ( Linked IN ) -- https://www.linkedin.com/in/
divyanshu-verma-800790231 - इंस्टाग्राम (Instagram ) -- https://www.instagram.com/
invites/contact/?i= 1ovf1eykjr17a&utm_content= mx05pbd - Email id : divyanshuverma19july@gmail.com
Did you want any other topic , kindly mention here.: :::::)