सरल बहुमत प्रणाली | fptp system meaning in hindi

 सरल बहुमत प्रणाली | एफपीटीपी सिस्टम | fptp system meaning in hindi | fptp system feature , advantage & disadvantage , fptp Vs pr


आपने सुना होगा कि भारत में चुनावी प्रक्रिया एफपीटीपी सिस्टम पर चलती हैं तो आज हम आसान शब्दों में समझेंगे कि यह यह fptp system क्या है और इसका अर्थ क्या है और यह fptp system और pr system कैसे अलग है ? क्या यह देश के लिए सही है ? इसमें सभी लोगों को प्रतिनिधित्व मिलता है ? आज हम शुरू से अंत तक इन्ही सभी प्रश्नो के उत्तर को जानेंगे।


सरल बहुमत प्रणाली | fptp system meaning in hindi


यह चुनाव की एक प्रणाली है , जिसमें चुनाव में उपस्थित प्रत्याशियों में से जो सबसे ज्यादा वोट पाएगा वही विजयी माना जाएगा।


यह चुनाव व्यवस्था बहुत प्राचीन है और आज भी बहुत से देशों में इस प्रणाली पर ही चुनाव के निर्णय घोषित किए जाते हैं।


इसके अनुसार आप को वोट की बहुमत नहीं प्राप्त करना है बल्कि चुनाव में भाग ले रहे प्रत्याशियों में से बहुमत लाने की जरूरत है। इसी प्रणाली पर भारत के प्रत्यक्ष चुनाव जैसे - लोकसभा चुनाव , विधानसभा चुनाव कराये जाते हैं, और यह लंबे समय से प्रचलन में हैं।


आसान भाषा में कहें तो - मान लीजिए


किसी चुनाव क्षेत्र में हजार वोटर हैं और उस क्षेत्र के MP चुनाव में पांच प्रत्याशी ने भाग लिया है और चुनाव के होने के बाद जब निर्णय घोषित हुआ , उनके वोट की संख्या कुछ इस प्रकार थी।


चुनाव में 5 प्रत्याशी ने भाग लिया है और चुनाव के होने के बाद जब निर्णय घोषित हुआ , अर्थात उस गांव की उतने लोग चाहते हैं कि वह प्रत्याशी MP बने , लेकिन इनमें से प्रत्याशी नंबर 2 MP बनेगा क्योंकि उसे सबसे ज्यादा लोगों ने चुना है।


अगर यहां देखा जाए तो पूरे हजार लोगों में से सिर्फ 287 लोग चाहते हैं कि प्रत्याशी नंबर दो MP बने लेकिन इस प्रक्रिया का नियम ही यही है कि सभी प्रत्याशी में से सबसे ज्यादा वोट पाने वाले को ही विजयी माना जाएगा।


अर्थात इस चुनावी प्रणाली का अर्थ यह हुआ कि हमें वोटों की बहुमत नहीं चाहिए बल्कि हमें उन सभी प्रत्याशियों में से मेजोरिटी में वोट चाहिए।



अब आप समझ गए होंगे अगर हां तो आगे बढ़ते हैं :


fptp full form in hindi - fptp का पूरा नाम


एफपीटीपी सिस्टम फुल फॉर्म इन हिंदी - सरल बहुमत प्रणाली या बहुलता प्रणाली .


FPTP का फुल फॉर्म है - फर्स्ट पास्ट द पोस्ट सिस्टम ( First Past The Post System ) .

एफपीटीपी सिस्टम को अन्य नामों से भी जाना जाता है [ जैसे - Simple Majority System सिंपल मेजॉरिटी सिस्टम और Plurality system ]




FPTP System feature in hindi |


  • इस सिस्टम में आपको विजई होने के लिए मेजॉरिटी आफ वोट नहीं पाना है बल्कि आपको अपने प्रतिद्वंदी प्रत्याशी से ज्यादा वोट पाने हैं .
  • इस सिस्टम में पूरे देश को अलग-अलग चुनाव क्षेत्र में बांटा जाता है और प्रत्येक चुनाव क्षेत्र से कोई एक प्रत्याशी चुना जाता है।
  • वह प्रत्याशी जो उस चुनाव क्षेत्र में सबसे ज्यादा वोट पाएगा वह विजयी माना जाएगा अर्थात वह प्रत्याशी जो अपने प्रतिद्वंदी से ज्यादा वोट आएगा वही जीतेगा।
एफपीटीपी सिस्टम और सिस्टम में अंतर | FPTP System Vs PR System :



पूरे देश को छोटे-छोटे चुनावी क्षेत्र में बांट दिया जाता है अभी के समय में भारत में कुल 593 चुनावी क्षेत्र हैं भारत भारत क्षेत्र के वोटर प्रत्याशी को वोट देते हैं और प्रत्येक चुनावी क्षेत्र से एक प्रत्याशी चुन लिया जाता है इस प्रणाली के अनुसार चुनावी क्षेत्र के 2 तरीके से निर्धन चुनावी क्षेत्र 2 तरीके से निर्धारित किया जाता है पूरे देश को ही एक चुनावी क्षेत्र में बड़े भौगोलिक क्षेत्र के क्षेत्र में इस प्रत्याशी में लोग इस प्रणाली में लोग राजनीतिक दल को वोट देते हैं और 1 से अधिक प्रत्याशी भी जा सकते हैं वह प्रत्याशी जो वोटों की बहुमत प्राप्त करेगा वही होगा प्रत्येक पार्टी को वोट के अनुपात में सीट मिलती हैं इंडिया







Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.