Photoshop lesso tool ka use kaise kare | Photoshop lesso tool in hindi

 PHOTOSHOP LESSO TOOL क्या है | क्या है उपयोग कैसे करे इसका उपयोग : 


आज आपको फोटोशॉप टुटोरिअल की सीरीज का एक टूल का प्रयोग समझेंगे कि यह  PHOTOSHOP LESSO TOOL क्या है , प्रकार उपयोग आदि आज इस आर्टिकल में जान्ने को मिलेगा। 

let's Dive in It ! चलो इसमें गोते लगाए !!

फोटोशॉप लेस्सों टूल क्या है | what is Photoshop Lesso Tool 

Photoshop lesso tool
 Photoshop lesso tool



 यह एक  area select करने का टूल है , जिससे हम किसी भी आकार का area सेलेक्ट कर सकते है। 
 

यह हमे फ्री हैंड सिलेक्शन प्रदान करता है , साधारण शब्दों में कहे तो यह Marquee Tool की तरह straight and curve area सेलेक्ट करने में मदद करता है। 

यह टूल हमे यह सुविधा देता है कि हम बारीकी से किसी Area को सेलेक्ट कर सकते है और उस Area में अपने अनुसार कॉपी , पेस्ट , डिलीट , रंग बदलना आदि कर सकते है। 

 

फोटोशॉप लेस्सो टूल का प्रयोग : 

आपने ऊपर के फोटो में से लेस्सो टूल का आइकॉन तो देख ही लिया होगा उसके बाद आप उस पर click करे तब तीन चीजों की लिस्ट आएगी 1. लेस्सो टूल 2. पोलीगोनल लेस्सो टूल 3. मैग्नेटिक लेस्सो टूल। 

  • Step 1 : लेस्सो टूल पर सेलेक्ट करे और left बटन (कीबोर्ड ) दबा कर खुले हाथो से कोई सा  भी  Area सेलेक्ट कर सकते है। और अंत में वहीं शुरुवाती बिंदु पर ले जा कर मिला दे जिससे एक बंद area सेलेक्ट हो जाये। 
  • Step 2 : अब area सेलेक्ट हो जाने के बाद आप उस area पर कोई भी कट , पेस्ट , रंग में बदलाव आदि कर सकते है। 
  • Step 3 : एक बार area सेलेक्ट हो जाने के बाद  आप अपने अनुसार उस पर कोई भी इफेक्ट लगा सकते हैं ( कट , कॉपी , पेस्ट , कलर चेंज सिलेक्शन )


Type of Lesso tool | लेस्सो टूल के प्रकार : 


1. Polygonal Lesso Tool :

यह टूल हमे सीधी लाइन से बने आकार ( त्रिभुज , वर्ग , आयत ) के रूप में  सिलेक्शन के काम आता है जैसे इसका प्रयोग किसी भी  पिक्चर या फोटो में बिलकुल बारीकी के साथ सीधी लाइन के रूप में सेलेक्ट करने के काम आता है।

  • यह टूल की मदद से हम दो रंग के मिलने के स्थान को बारीकी के साथ सेलेक्ट कर सकते है।      
  • यह टूल हमे बॉर्डर सिलेक्शन के क्षेत्र में बिलकुल  क्रिस्टल क्लियर सिलेक्शन प्रदान  करता है। 

नोट :  यदि आपको लाइन बिलकुल सीधी खींचनी हो ( 90 डिग्री पर  ) या  45 डिग्री पर झुकी हुई तब आप लेफ्ट दबा कर लाइन खींचे और शिफ्ट दबा कर छोड़े तब वह लाइन बिलकुल सीधी होगी। 


पोलीगोनल लेस्सो टूल का प्रयोग : 


इसका प्रयोग करने के लिए लेस्सो टूल की लिस्ट में से दुसरे नंबर वाले को सेलेक्ट कर ले फिर -

  • Step 1 : पहले आप कीबोर्ड की लेफ्ट क्लिक कर उसके बाद कर्सर को दुसरे कोने या जहा तक आप चाहे वह तक ले जाने के बाद लेफ्ट क्लिक करने के बाद दूसरी तरफ मोडे। 
    polygon lesso tool

  • Step 2 : सेलेक्ट करने की प्रक्रिया पूरा होने के बाद उसको शुरुवाती पॉइंट से मिला दे जिसके बाद आपका area सेलेक्ट हो जायेगा। 
  • स्टेप 3 : यदि आपको सीधी लाइन बिलकुल बारीकी से  खींचनी है तो आप SHIFT का प्रयोग करे।( Left + shift )
  •  एक बार area सेलेक्ट हो जाने के बाद  आप अपने अनुसार उस पर कोई भी इफेक्ट लगा सकते हैं ( कट , कॉपी , पेस्ट , कलर चेंज सिलेक्शन )

2. Magnetic Lesoo Tool : 

इस टूल को हम Background Remover टूल भी कह सकते   है जो हमें किसी फोटो या आकार को जल्दी और बारीकी से सेलेक्ट करने की सुविधा प्रदान करता है। यह बैकग्राउंड हटाने के काम आता है। 

  •  इस टूल का प्रयोग करते समय आपको बार बार डॉट लगाने के लिए बार बार लेफ्ट बटन नहीं दबाना होगा , बल्कि आप धीरे धीरे अपने माउस पॉइंटर  को बस उस area  के बॉर्डर पर ले जाएं और  अपने आप ही पॉइंट चिपकता जाएगा इसीलिए  इसे मैग्नेटिक लेस्सो टूल  भी कहते हैं।           
  • जब आप शुरुवाती पॉइंट से सेलेक्ट करते हुए उसी पॉइंट पर पहुंच जायेंगे तब जो आपका बंद आकार  बना होगा वह सेलेक्ट हो जायेगा और आप अपने अनुसार उस पर कोई भी इफेक्ट लगा सकते हैं ( कट , कॉपी , पेस्ट , कलर चेंज सिलेक्शन )


`Magnetic Lesso Tool का प्रयोग : 


यह टूल प्रमुख रूप से बैकग्राउंड हटाने के काम में आता है आप किसी भी फोटो का  या ऑब्जेक्ट का  बैकग्राउंड बिलकुल ही आसानी से सेकेंडो में बारीकी से हटा सकते है। फिर -
  • आपको इसमें भी वही प्रक्रिया अपनानी है , मैग्नेटिक टूल सेलेक्ट करने के बाद लेफ्ट क्लिक करने के बाद आपको जिस area को सेलेक्ट करना है उसके बॉर्डर पर माउस पॉइंटर ले जाये। 
  • जिस तरह माउस पॉइंटर मूव करेगा वैसे वैसे थोड़ी थोड़ी दूरी पर पॉइंट्स चिपकते जायेंगे और अंत में , आप पॉइंटर को लाकर शुरुवाती पॉइंट से मिला दे। 
  • आपका सिलेक्शन पूरा हो जायेगा 
  •  एक बार area सेलेक्ट हो जाने के बाद  आप अपने अनुसार उस पर कोई भी इफेक्ट लगा सकते हैं ( कट , कॉपी , पेस्ट , कलर चेंज सिलेक्शन )


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.