CUET Exam क्या है , योग्यता , सिलेबस , फीस , कब होगी | What is CUET Exam , eligibility , syllabus , fee .
LATEST UPDATE :
CUET - PG :
- UGC द्वारा 19 मई को आयी अपडेट के अनुसार : आने वाले अग्रिम सत्र से स्नातकोत्तर या पोस्ट ग्रेजुएट एडमिशन भी cuet के माध्यम से होगा।
- यह स्नातकोत्तर या पोस्ट ग्रेजुएट एडमिशन के लिए cuet परीक्षा जुलाई , 2022 के अंतिम सप्ताह में होने की सम्भावना है।
- स्नातकोत्तर या पोस्ट ग्रेजुएट एडमिशन के लिए आवेदन की प्रक्रिया 20 मई से शुरू हो गयी है , आप NTA की वेबसाइट पर आवेदन कर सकते है।
- कौन कौन से कोर्स या प्रोग्राम इसमें शामिल है और कौन कौन सी यूनिवर्सिटी इसमें शामिल है आपको यह जानकारी NTA की वेबसाइट पर मिल जायेगा।
- यह परीक्षा दोनों ही भाषाओँ में होगा ( हिंदी और इंग्लिश )
- Cuet-UG के आवेदन की अंतिम तिथि 22 मई , 2022 है , कृपया उससे पहले ही आवेदन की प्रक्रिया पूरा कर ले।
- CUET UG की परीक्षा जुलाई के पहले व दुसरे सप्ताह में होने की सम्भावना है।
- यह परीक्षा 13 भाषाओँ में कराई जाएँगी।
- इस परीक्षा के माध्यम से मिलने वाले कॉलेज में सिर्फ केंद्रीय महाविद्यालय ही नहीं है इसमें कुछ प्राइवेट कॉलेज भी है जिनके बढ़ने की भी सम्भावना है।
क्या है - CUET परीक्षा ? CUET exam Detail :
यह एक सामान प्रवेश परीक्षा है , जिसे पास करके कोई भी विद्यार्थी देश के लगभग 45 केंद्रीय महाविद्यालयों में एडमिशन ले सकता है।
यह बदलाव अभी हालही में किया गया है कि अब बहुत से बड़े व सम्मानित महाविद्यालयों की प्रवेश परीक्षा को मिलाकर एक कर दी गयी है जिसे - CUET Exam के नाम से जाना जाता है।
- यह एक राष्ट्रीय स्तरी प्रवेश परीक्षा होने जा रही है ( नीट व जेई की तरह )
- यह परीक्षा कराने की जिम्मेदारी NTA ( नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ) को दी गयी है , यह परीक्षा पूर्ण रूप से NTA की निगरानी में पूरी होगी।
- इस परीक्षा को पास करके आप लगभग 45 केंद्रीय कॉलेज में प्रवेश योग्य माने जायेंगे।
- इस परीक्षा के लिए आवेदन की प्रक्रिया 6 अप्रैल 2022 से शुरू है और इसकी अंतिम तिथि है -- 22 मई को। ( 22 मई 2022 से पहले जरूर आवेदन प्रक्रिया पूरी कर ले )
नोट : पहले सभी महाविद्यालय अपने अलग अलग प्रवेश परीक्षा करवाते थे ( आपने सुना होगा मैंने DU , BHU , अलाहाबाद यूनिवर्सिटी में फॉर्म भरा है ) और इस परीक्षा को करवाने में और उसके परिणाम घोसित करने में यूनिवर्सिटी को काफी मुश्किलें भी आती थी और साथ ही बच्चों को भी कई महाविद्यालयों में फॉर्म भरना पड़ता था , उन्हें भी बहुत परेशानी होती थी ,
इसी को देखते हुए अप्रैल 2022 , से इन सभी विश्वविधलयो की एक संयुक्त परीक्षा - CUET परीक्षा लागू कर दी गयी है।
CUET एग्जाम का पूरा नाम | CUET Exam full form
CUET एग्जाम का फुल फार्म है -- Central Universities Common Entrance Test .
CUET एग्जाम का पूरा नाम है -- सेंट्रल यूनिवर्सिटीज कॉमन एंट्रेंस टेस्ट।
CUET EXAM details :
Qualification / योग्यता :
इस परीक्षा से आपको स्नातक करने के लिए कॉलेज में एडमिशन मिलेगा तो सामान्यतः इसके लिए योग्यता - किसी भी माध्यम से 12 वी पास होना चाहिए। बारहवीं में कोई भी स्ट्रीम हो ( साइंस , मैथ , आर्ट्स आदि ) या कोई भी बोर्ड हो ( CBSE , UP , ICSE ) . आप इस फॉर्म को भर सकते है।
उम्र सीमा / Age Limit :
अभी तक UGC या NTA द्वारा उम्र सीमा का कोई जिक्र नहीं किया गया है अर्थात फॉर्म भरने वालों की कोई उम्र का निर्धारण नहीं किया गया है बस आप बारहवीं पास हो तो आप इस फॉर्म को भर सकते है।
सिलेबस / syllabus :
इस परीक्षा में पूछे गए प्रश्न सीधा आपके बारहवीं की NCERT किताब से होंगे , तो कृपया उसी पर पूरा ध्यान दे और उसे ही अच्छे से तैयार करे।
फॉर्म शुल्क / Form Fee :
इस परीक्षा में बैठने के लिए आपको आवेदन करना होगा और इस आवेदन शुल्क है।
- जनरल कैंडिडेट -- 650 रु
- OBC , EWS कैंडिडेट -- 600 रु
- SC , ST , PWD कैंडिडेट -- 550 रु
- विदेशी कैंडिडेट -- 3000 रु
पेपर पैटर्न / Paper Pattern :
यह परीक्षा MCQs पद्धति में होती है या बहुविकल्पी प्रश्न पत्र। यह परीक्षा में समय 3 घंटे का होगा।
यह परीक्षा तीन सेक्शन में बटी होती है , अर्थात प्रश्न पत्र में प्रश्न तीन खंड में होंगे -
- पहला खंड : प्रश्न पत्र के पहले खंड आपकी " भाषा का ज्ञान " पर होंगी इसमें भी प्रश्न दो भागो में होंगे पहले भाग में हिंदी या इंग्लिश भाषा से जुड़े प्रश्न होंगे और दुसरे भाग में आपकी क्षेत्रीय भाषा से जुड़े प्रश्न होंगे। -- कृपया इसे अच्छे से तैयार करे।
- दूसरा खंड : यह खंड आपकी बारहवीं कक्षा में पढ़े गए विषयो पर आधारित होंगे जिन्हे आप बारहवीं में पढ़ चुके है वही से प्रश्न उठेंगे , आप इसे तैयार करने के लिए ncert किताबो का ही इस्तेमाल करे।
- तीसरा खंड : यह खंड आपकी " सामान्य ज्ञान " को मापेगा अर्थात इस खंड में सामान्य ज्ञान , सामान्य क्षमता, करंट अफेयर्स, सामान्य मानसिक, संख्यात्मक क्षमता, मात्रात्मक क्षमता, लॉजिकल और रीजनिंग से जुड़े प्रश्न होंगे।
आधिकारिक वेबसाइट | Official website of CUET exam | :
आप इसके बारे में और जान्ने व आवेदन करने के लिए इनकी आधिकारिक वेबसाइट पर भी जा सकते है -- www.cuet.samarth.ac.in/
Document required /
आपको cuet का फॉर्म भरते समय लगने वाले दस्तावेज निम्न है :
- कक्षा 10 और 12 की मार्कशीट
- विद्यार्थी की पासपोर्ट साइज फोटो
- कोई id प्रूफ ( आधार कार्ड , पासपोर्ट या ड्राइविंग लइसेंस )
- जति प्रमाण पत्र ( संभवतः )
All University :
अगर आप इस परीक्षा को पास कर लेंगे तो आपको लगभग 45 केंद्रीय कॉलेज में प्रवेश योग्य माने जायेंगे। वे सभी विश्व विद्यालय निम्न है --
- राष्ट्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय
- इलाहबाद विश्वविद्यालय
- दिल्ली विश्वविद्यालय
- अलीगढ मुस्लिम यूनिवर्सिटी
- असम यूनिवर्सिटी
- बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर यूनिवर्सिटी
- बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी
- सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ़ आंध्र प्रदेश
- सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ़ दक्षिण बिहार
- श्री लाल बहादुर शास्त्री नेशनल संस्कृत यूनिवर्सिटी
- सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ़ गुजरात
- सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ़ हरयाणा
- सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ़ हिमांचल प्रदेश
- महात्मा गाँधी सेंट्रल यूनिवर्सिटी
- सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ़ जम्मू
- सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ़ झारखण्ड
- सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ़ कर्नाटक
- विश्व भारती यूनिवर्सिटी
- सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ़ कश्मीर
- सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ़ केरला
- सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ़ ओडिशा
- सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ़ पंजाब
- सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ़ राजस्थान
- सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ़ तमिल नाडु
- डॉक्टर हरी सिंह गौर विश्व विद्यालय
- गुरु घासीदास विश्वविद्यालय
- हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्विद्यालय
- इंदिरा गाँधी नेशनल ट्राइबल यूनिवर्सिटी
- राजीव गाँधी यूनिवर्सिटी ,... आदि
निष्कर्ष : आशा है , आपको यहाँ पूरी जानकारी मिली होगी और अगर कोई भी अपडेट आता है तो मैं आर्टिकल तुरंत अपडेट हो जायेगा।
Did you want any other topic , kindly mention here.: :::::)