bca course detail in hindi | bca full form ,admission ,eligibility , college

 
बीसीए कोर्स डिटेल | योग्यता , एडमिशन , कॉलेज , पूरा नाम | bca course detail in hindi | bca full form , admission , eligibility , college :


आज के इस ऑनलाइन युग में सभी लोग ऑनलाइन व कंप्यूटर से जुड़े कोर्स को ज्यादा प्राथमिकता दे रहे है और इसी समय में एक तरह का कोर्स बहुत ज्यादा लिया जा रहा है जिसे आपने भी कही न कहीं सुना होगा।

सभी लोग बीसीए कर रहे हैं तो आइए आज हम जान लेते हैं इस BCA course kya hai , योग्यता , एडमिशन और इसके करने से हमें क्या फायदे हैं और क्या हम इसे ले सकते हैं , कितना पैकेज मिलता है और कितने कॉलेजों में हम इसका एडमिशन ले सकते हैं :

बीसीए कोर्स क्या होता है ?

बीसीए एक 3 साल का प्रोफेशनल डिग्री कोर्स है , जिसमें आपको कंप्यूटर एप्लीकेशन कोडिंग से जुड़ी जानकारियां दी जाती है इस कोर्स में आपको कंप्यूटर के एप्लीकेशन और वर्किंग की टेक्निकल जानकारी मिलेगी .

  • यह कुछ 6 सेमेस्टर का होता है 3 साल का कोर्स , जिसमें 5 सेमेस्टर में आपको कंप्यूटर से जुड़ी पढ़ाई कराई जाएगी और छठवे सेमेस्टर यानी अंतिम सेमेस्टर में इंटर्नशिप या कोई प्रोजेक्ट करने को दिया जाएगा।

बीसीए कोर्स का फुल फॉर्म क्या है ?

बीसीए कोर्स का फुल फॉर्म है - बैचलर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन ( or Bachelor of Computer Application )


BCA course detail in hindi


बीसीए कोर्स की एडमिशन प्रक्रिया :

बीसीए कोर्स में कोई विद्यार्थी की एडमिशन की प्रक्रिया 3 तरीकों से होती है जो की है नीचे बताए गए हैं :-

एंट्रेंस एग्जाम :

कुछ यूनिवर्सिटी और कॉलेज ऐसे हैं जो बीसीए कोर्स में एडमिशन के लिए प्रवेश परीक्षा करवाते हैं और उसमें प्राप्त हुए अंक के आधार पर कट-ऑफ जारी होती है और उसमें से कॉउंसलिंग के बाद सिर्फ टॉप स्टूडेंट्स को कॉलेज में एडमिशन मिलता है। [लेकिन , ऐसे काफी कम कॉलेजों में ऐसा होता है ]

डायरेक्ट एडमिशन :

बीसीए कोर्स के लिए एडमिशन लेने का यह दूसरा व सबसे आसान तरीका है , जिसमें आप अपनी 12 वीं की मार्कशीट के आधार पर एडमिशन पा सकते हैं ज्यादातर जगहों पर या प्राइवेट कॉलेजों में आप एडमिशन की यही प्रक्रिया पाएंगे कि आप एडमिशन डायरेक्ट बारहवीं की मार्कशीट के आधार पर करा सकते हैं।

इंटरव्यू :

यह तरीका सबसे कठिन व सबसे कम कॉलेजो में फॉलो किया जाने वाला तरीका है इसमें एडमिशन प्रक्रिया में कॉलेज के प्रोफेसर या एडमिशन कमेटी के लोग आपका इंटरव्यू लेंगे और यदि वे आप में कोई योग्यता दिखी तो आपको एडमिशन देंगे अन्यथा आप को रिजेक्ट कर दिया जाएगा।

बीसीए कोर्स के लिए योग्यता :

इस कोर्स के लिए आपकी किसी विशेष योग्यता की जरूरत नहीं है बस आप 12 वीं पास होना चाहिए और यह कोर्स की खासियत यह है कि यह कोर्स कोई भी विद्यार्थी इसे कर सकता है चाहे वह साइंस , मैथ्स , बायो , ह्यूमैनिटी , आर्ट्स या कॉमर्स स्ट्रीम आदि कही से भी ही।

लेकिन कुछ चुनिंदा कॉलेज है जो सिर्फ मैथ या साइंस स्ट्रीम के बच्चों को ही एडमिशन देते हैं।

बीसीए कोर्स में कौन-कौन से सब्जेक्ट है ?

इस बीसीए कोर्स में आपको विभिन्न coding language या computer language जैसे - C++ , JAVA , PHP , HTML , DBMS , Website Making , android app making , Database Management , Software Developer , website Developer , आदि जैसे विषयो को जानने को मिलेगा।


बीसीए कोर्स के लिए कुछ कॉलेज :

नीचे बीसीए के बेस्ट कॉलेज की लिस्ट दी गई है जिसमें से बीसीए करने के के बाद आपको अच्छा पैकेज मिलता है

बीसीए करने के बाद क्या करें ? BCA के बाद के करियर ऑप्शन :

  • बीसीए करने के बाद आपके पास बैचलर की डिग्री होगी और आप ग्रेजुएट कहलाएंगे , तो आप हर उस सरकारी एग्जाम के लिए योग्य है जिसमें ग्रेजुएट होना अनिवार्य है , तो ऐसे सरकारी परीक्षा ( upsc , uppcs , SI , CDS , SSC ) आदि के लिए आप योग्य है।
  • अगर आप किसी कंप्यूटर कोर्स को ही आगे करना चाहते हैं तो आप MBA कर सकते हैं।
  • आप कुछ सरकारी कंपनी के एक सॉफ्टवेयर डेवलपर की जॉब कर सकते हैं।
  • आप इन 3 साल में अपनी स्किल पर काम करके उसे सुधार के , घर बैठे ही फ्रीलांसिंग का भी काम कर सकते हैं और आप अपने काम के अनुसार आपको पैसे मिलेंगे।

बीसीए करने के बाद आपका पैकेज - ANNUAL package after BCA .

  • ऐसा ऐसा बताया जाता है कि बीसीए कोर्स करने के बाद आपकी placement लगभग डेढ़ लाख से छह लाख प्रति वर्ष ( 1.5 - 6 Lpa ) की दर से पैकेज मिलता है इनकी शुरुआती दौर में प्रति महीने 15000 से शुरुआत होती है।

  • आज के युग में टैलेंट व आपके स्किल की कीमत है तो आप इन 3 सालो में नई चीजे सीख कर या जान कर अपनी वैल्यू बढ़ा सकते हो , जिससे आपकी सैलरी व पैकेज भी बढ़ सकता है।

निष्कर्ष : आशा है आपको यह बीसीए कोर्स अच्छे से समझ आया होगा और अब आप इस योग्य होंगे कि आप बीसीए करें या ना करें अगर कोई इंक्वायरी हो तो निचे जरूर से टाइप करे।




Tags

एक टिप्पणी भेजें

2 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Did you want any other topic , kindly mention here.: :::::)