Email id meaning in hindi | email aur gmail kya hai |

Email id क्या होती है | ईमेल एड्रेस क्या है |  Email id meaning in hindi | email aur gmail kya hai | 


हेलो दोस्तों !!! आप अपने घरों में बड़े ,बुजुर्ग या दादा दादी लोगों के मुंह से सुनते होंगे कि पहले के जमाने में बात या कोई मैसेज को एक जगह से दूसरे जगह पहुंचाने का माध्यम पोस्ट सिस्टम था ।

यह पत्र सिस्टम बहुत सुस्त प्रक्रिया थी जिसमे काफी लंबा समय लग जाता था लेकिन आज मोबाइल और इंटरनेट के माध्यम से यह बहुत ही आसान हो गया है आज इंस्टेंट मैसेजिंग के बहुत से तरीके मौजूद हैं जैसे - whatsapp , mail , telegram , facebook आदि।

लेकिन आज आपको इस आर्टिकल के माध्यम से पता चलेगा कि ईमेल आई.डी क्या होती है ? आज उसमें से एक तरीका जिसे आप ईमेल के नाम से जानते हैं।

क्या आपको पता है , कि मेर ईमेल आईडी क्या है अगर नहीं , तो ईमेल आईडी कैसे पता करें आज हम ईमेल आईडी से जुड़े सभी पहलुओं से वाकिफ करेंगे जिससे आज से आप भी ईमेल से फैमिलियर हो जाएं

ईमेल का क्या मतलब होता है | Email kya hota hai 


ईमेल का मतलब होता है- इलेक्ट्रॉनिक मेल अर्थात इलेक्ट्रॉनिक पत्र।


जिस प्रकार से पहले तो लोग संदेश को भेजने या प्राप्त करने के लिए पत्र भेजते थे आज उसी काम के लिए हम ऑनलाइन ईमेल कर सकते है और आज आप कहीं से भी किसी के पास उसके ईमेल एड्रेस पर मैसेज भेज सकते हैं .


ई-मेल सन्देश को मिनटों क्या सेकेंडों में अपने मैसेज को दूसरों तक पहुंचाता है और आप इसी पत्र के साथ फोटो , डॉक्यूमेंट या वीडियो को भी अटैच करके भेज सकते हैं और यह सही सलामत उसी एड्रेस पर पहुंच जाता है जैसे पहले के पोस्ट ऑफिस के पत्र को भेजने में कई बार वह सही हालत में नहीं मिलता होता है कई बार तो किसी दुसरे के पास पहुंच जाता है या कही खो जाता है .


ईमेल एड्रेस क्या है | Email address kya hota hai :


ईमेल एड्रेस का मतलब होता है - आपके ईमेल का पता ;

Email address , ऑनलाइन दुनिया का वह पता है जिसका उपयोग आप ईमेल सन्देश भेजने व प्राप्त करने के लिए करते है .


ईमेल एड्रेस कुछ इस प्रकार का होता है - exampleno1@gmail.com

जब आपको दूसरे की ईमेल आईडी या एड्रेस पता होता है तो आप सीधा उसे मैसेज कर सकते हैं।


आज के समय पर ईमेल एड्रेस बहुत ही जरूरी हो गया है आप अक्सर देखते हैं किसी भी ऑनलाइन ऐप में साइन इन करने के लिए ,फ्लाइट या ट्रैन की टिकट बुक करते समय , कोई फॉर्म भरते समय , बैंक अकाउंट खुलवाते समय , अन्य जगहों पर ईमेल आईडी मांगी जाती है।


ईमेल एड्रेस किसी से कॉपी नहीं हो सकता तो यह नंबर यूनीक नंबर होता है।


जीमेल क्या है जीमेल का फुल फॉर्म | Gmail full

form hindi


जी -मेल का मतलब होता है - गूगल मेल अर्थात गूगल द्वारा प्रदान की जाने

वाली मेल सर्विस ही जीमेल कहलाता है।


जहां आपको अपना अकाउंट बनाना पड़ेगा और फिर आपका अकाउंट

बन जाने के बाद फिर आप किसी के पास जो ईमेल अकाउंट यूज करता हो ,

आप मैसेज भेज सकते हो।


जीमेल एक फ्री , सुरक्षित , तेज़ व विश्वसनीय मेल सर्विस है जो गूगल द्वारा

दी जाती है।

यह गूगल के द्वारा साल 2004 में लांच किया गया था और आज यह मेल

भेजने व प्राप्त करने में सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाली सर्विस है।

इसके करंट यूजर करोड़ों में है लगभग पूरी विश्व की जनसँख्या 8 बिलियन

है उसमे से 1.8 बिलियन लोग इसका प्रयोग करते है।

और इसका यूजर इंटरफेस भी बेहद आसान है जो इसे और भी ज्यादा लोक-

प्रिय बनाता है।

ईमेल आईडी कैसे बनाएं :


नीचे आपको ईमेल आईडी बनाने का तरीका बताया गया है जिससे आप पढ़ और फोटो में देखकर आसानी से समझ सकते हैं आप को समझने में कोई परेशानी नहीं होगी।


यह ईमेल आईडी बनाने के लिए कई एप का प्रयोग कर सकते हैं लेकिन आज के समय में सबसे ज्यादा लोकप्रिय प्रयोग में लिया जाने वाला ब्राउज़र है - गूगल उसी की ईमेल सर्विस है - जीमेल इसलिए मैं आपको Gmail address बनाने का तरीका नीचे बताता हूं


ईमेल आईडी कैसे पता करें


ईमेल आईडी को पता करने के लिए आप सीधा अपने मोबाइल लैपटॉप पीसी टेबलेट के जीमेल एप पर जाएं और वहां आपको दाहिने की ओर गोल से बॉक्स में कोई लेटर लिखा दिखेगा उस पर क्लिक करें और जो नया पेज खुलेगा उसमें आपका ईमेल एड्रेस कुछ इस प्रकार लिखा होगा आप अन्य किसी भी जगह जैसे गूगल या यूट्यूब आज भी वैसा ही बोल बना होगा वहां क्लिक करके आप अपना अकाउंट पता कर सकते हैं . बिल्कुल इसी तरह। 👇👇

email id kaise pata kare
GO TO GMAIL


ऑनलाइन दुनिया में ईमेल का महत्व :


आज के इस ऑनलाइन दुनिया में ईमेल एक बहुत ही महत्वपूर्ण कड़ी बन

चुकी है लोगों को जोड़ने के लिए आज आप देखते होंगे ऑफिस , फ्लाइट ,

वेबसाइट , फॉर्म , भरते समय , सिम कार्ड लेते समय , आधार कार्ड से भी

ईमेल लिंक होना ज़रूरी है।


इसके अलावा अकाउंट खुलवाते समय आदि स्थानों पर आपसे ईमेल मांगा

जाता है , अब तो आप ही गए होंगे कि मेल कितना उपयोगी है इसके

माध्यम से विश्व भर में बैठे किसी भी व्यक्ति के पास अपना संदेश भेज या

प्राप्त कर सकते हैं।


आप सिर्फ लिखित सन्देश ही नहीं बल्कि आप इसके साथ फोटो डॉक्यूमेंट

और पीडीऍफ़ भी अटैच करके भेज सकते है यह सुविधा बिलकुल फ्री और

सुरक्षित है और इसमें रास्ते में गुम होने की कोई

गुंजाइश नहीं है यह सेकेंडो में आपके message को पहुँचता है।


यह मैसेज सिर्फ वही पढ़ेगा जिसे आपने मेल किया है।


Conclusion :


आता हूं आपको यह लेख ईमेल आईडी क्या है व ई-मेल एड्रेस से जुड़े सभी पहलुओं की जानकारी आपको इस लेख के माध्यम से मिली होगी और आशा है आपको पसंद भी आया हो अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो तो आप इसे कहीं शेयर भी कर सकते हैं जहां इसकी जरूरत हो @ धन्यवाद

मैं सोचता हूं कि यह जीमेल आईडी बेहद जरूरी है जोकि सेफ है बिल्कुल और इस सर्विस बहुत ही बेहतरीन है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.