बी फार्मा स्कोप | बी फार्मेसी करने के बाद क्या करे | B.Pharma scope in 21 century |
नमस्कार दोस्तों !!! क्या आप जानते हैं कि आपको बी फार्मा करने के बाद आपके पास क्या-क्या स्कोप होगा जिसे आप आगे पाना चाहते हैं जिससे आप एक अच्छा रोजगार या कमाई कर सकें।
☝तो यह आर्टिकल आपको पूरा पढ़ना चाहिए जिसमें आपको यह जानने को मिलेगा कि आपके पास बी-फार्मा करने के बाद क्या बेस्ट 10 ऑप्शन है ?
- डी फार्मा के सभी करियर ऑप्शन : करने के बाद आपके पास वह सभी करियर ऑप्शन होंगे जो डी- फार्मा करने के बाद भी मिलते हैं इसका यह अर्थ हुआ कि डी फार्मा करने के बाद जितने भी करियर ऑप्शन उपलब्ध रहते हैं वे सभी बी फार्मा में भी आपको मिलेंगे
- ग्रेजुएशन और फार्मासिस्ट : बी फार्मा का कोर्स करने के बाद आप ग्रेजुएट कहलाएंगे और साथ ही आपके पास फार्मेसिस्ट भी। जिससे आप ग्रेजुएट है और फार्मासिस्ट भी बन सकते हैं या आप आगे कोई मास्टर की पढ़ाई भी कर सकते हैं
- लाइसेंस : बी फार्मा करने के बाद आपको तीन तरह के लाइसेंस मिल सकते हैं : 1. केमिस्ट शॉप लाइसेंस - इससे आप मेडिकल स्टोर खोल सकते हैं 2. ड्रग मैन्युफैक्चरिंग लाइसेंस - इससे आपको दवाइयाँ बनाने का लइसेंस मिलता है। 3. होलसेल लाइसेंस केमिस्ट शॉप - इससे आप दवाइयों की होलसेलर स्टोर खोल सकते है
- जॉब ( नौकरी ) : आपकी एक बार बी फार्मा की डिग्री पूरी हो जाने के बाद आप केमिस्ट शॉप खोल सकते है और साथ ही आप फार्मा कंपनी में जॉब भी कर सकते हैं
- सरकारी जॉब : आप इस डिग्री को लेने के बाद फार्मा कंपनी में नौकरी के लिए योग्य हो जाते हैं। आप किसी सरकारी नौकरी के लिए भी आवेदन कर सकते हैं जिसमें फार्मेसी स्टूडेंट्स की जरूरत हो।
- फार्मा डी के लिए योग्य हो जाते हैं और आगे डॉक्टरेट की डिग्री भी कर सकते हैं जिससे आपके नाम के आगे डॉक्टर भी लगा सकते है।
- प्राइवेट फार्मेसी कॉलेज में टीचर/लेक्चरर : अगर आपका पढ़ाने में रूचि है तो आप फार्मेसी के बच्चों को पढ़ा भी सकते हैं प्राइवेट फार्मेसी कॉलेज में।
- कुछ सरकारी पद UPSC या STATE PSC के द्वारा जैसे ड्रग इंस्पेक्टर फूड इंस्पेक्टर आदि में आप आवेदन कर सकते है .
- फार्मा कंपनी में प्रतिष्ठित पद : आप फार्मा कंपनी में रिसर्चर , फार्मास्यूटिकल अनालिस्ट , फार्मा कंसलटेंट , पब्लिक टेस्टिंग लैब आदि पदों पर जॉब कर सकते हैं।
- नोट : यह करना सही नहीं होगा लेकिन कुछ लोग ऐसा भी करते है की वह अपनी डिग्री के आधार पर किसी दूसरे को केमिस्ट शॉप खुलवा देते है और उनसे प्रॉफिट का कुछ शेयर लेते रहते है , डिग्री के किराये के रूप में ।
@ बी फार्मा और डी फार्मा में से क्या ले , दोनों में अंतर क्या है ?
निष्कर्ष : आशा करता हूं , आपको यह आर्टिकल समझ में आया होगा अब आपको बी फार्मा के कार्य क्षेत्र दिख रहे होंगे और आप अपने अनुसार उसमे से चुन सकते है और अगर आपको कोई क्वेरी है तो आप कमेंट में नीचे पहुंच सकते हैं।
Did you want any other topic , kindly mention here.: :::::)