ग्रुप डिस्कशन की तैयारी कैसे करें | GD Ki taiyari kaise kare | Divya-Article

ग्रुप डिस्कशन की तैयारी कैसे करें | GD Ki taiyari kaise kare | Group Discussion in hindi



ग्रुप डिस्कशन अक्सर सभी सेनाओं के अफसर पदों की भर्ती के लिए एक महत्वपूर्ण योग्यता मानी जाती है और किसी भी परीक्षा या टेस्ट पास करने के लिए उसके लिए जरूरी सभी पैरामीटर पूरा होना चाहिए।

तो सबसे पहले आपको यह पता होना चाहिए कि इस जीडी टेस्ट में क्या मापा जाता है ? जिससे आप उन्हीं क्षेत्र को सुधार करके आप सिलेक्शन ले सकते हैं।


ग्रुप डिस्कशन की तैयारी कैसे करें - GD Ki taiyari kaise kare


जीडी में ज्ञान के साथ-साथ आपके व्यक्तित्व ,आत्मविश्वास और गहराई को देखा जाता है और आप इसे कुछ दिनों में नहीं अर्जित कर सकते , इसके लिए आपको कम से कम 15 से 1 महीने का समय लग सकता है जिसमें आप रेगुलर प्रैक्टिस करेंगे , जिसमें आप निचे बताये गए तरीको को फॉलो कर के अपनी gd की तयारी मास्टर कर सकते हैं।


जीडी की तयारी मास्टर करने के तरीके :


4-5 दोस्तों का ग्रुप :


  • आप जीडी की तैयारी के लिए अपने दोस्तों का चार से पांच लोगो का एक ग्रुप बना लें और आप आपस में हर रोज प्रैक्टिस करें , और हर रोज़ किसी एक टॉपिक पर डिस्कशन हो ।
  • आप कोशिश करें कि आपके ग्रुप में लड़के व लड़कियाँ दोनों कैंडिडेट हो जिससे आपको फीमेल कैंडिडेट के साथ ग्रुप डिस्कशन करने में कोई परेशानी नहीं होगी और आप कॉन्फिडेंट भी दिखेंगे।
  • आप सभी हर रोज किसी के घर पर मिलकर जीडी की तैयारी करें आप अपने टॉपिक ग्रुप में पहले ही बता दें जिससे सभी लोग उस विषय पर तैयार रहें , और उस विषय पर गहराई से चर्चा हो। 


ऐसी परिस्थि में जब दोस्त हैं सब को एक साथ आना संभव ना हो :


तो तो ऐसी परिस्थिति में नीचे बताई गई तरीकों से तैयारी को पूरा करें :-


दर्पण प्रैक्टिस :


  • अपने आप से ही कोई टॉपिक को चुन ले और उस विषय को पढ़े और समझे फिर , उस पर कम से कम 10 मिनट शीशे के सामने बोलने की कोशिश करें।
  •  शीशे के सामने बोलने से आपको खुद का हाव-भाव दिखेगा और आपकी आवाज आपकी कानों तक जाएगी तो पता चलेगा कि आपकी गलतियां कहां हो रही है और किस स्थान पर आप कमजोर पड़ रहे हैं और कहां सुधार करने की जरूरत है। 


कैमरा प्रैक्टिस :


  • आप यही प्रक्रिया कैमरे के साथ भी कर सकते हैं , आप किसी विषय पर बोलने से पहले कैमरा चालू करके रख दे और बोलने के बाद वीडियो को पूरा दोबारा देखें और अपनी गलतियां ढूढ़े और उन पर सुधार करें।

कैमरा प्रैक्टिस :


  • आप किसी टॉपिक पर बोलते समय ऐसा भी कर सकते हैं कि आप अपनी आवाज को ही सिर्फ ऑडियो रिकॉर्ड कर ले और बोलने के बाद उसको ध्यान से सुने और कमियां ढूढ़े और उनपर सुधार करे।


जीडी में ध्यान रखने योग्य बातें -


  • आप वहां जाने से पहले वेल ड्रेस्ड और वेल ग्रूमेड हो जिससे आप कॉन्फिडेंस और डिसिप्लिन दिखेंगे .
  • आप अपने बैठने की sitting posture /बैठने की मुद्रा पर विशेष ध्यान दें नीचे दिए गए फिगर के जैसा ही बैठे .
    GD sitting pasture

  • अपने विषय पर आपको आपके तर्क टू द प्वाइंट और शार्ट होने चाहिए ज्यादा घुमा कर बात को रखने से बचें .
  • अपनी बात रखते समय अपने छह सदस्यों की ओर देखकर ही रखें .
  • आप की बोली और भाषा बिल्कुल स्पष्ट और साफ होनी चाहिए .
  • अपनी प्रैक्टिस के दौरान अंग्रेजी शब्दों के उच्चारण पर विशेष काम करे।

GD Session के दौरान क्या ना करें -


  • कुर्सी पर लटक कर या झुक कर ना बैठे और पैरों को सीधा रखें।
  • आपको अपनी बात रखने का मौका ना मिलने पर या आपको लगे कि आप की बात को अनसुना कर दिया गया , ऐसा होने पर आप अपने सहसाथियो को किसी प्रकार की गलत प्रतिक्रिया न दे ( जैसे - शट अप कहना या हाथ पकड़ना आदि जैसी क्रियाएं नहीं करनी है )
  • अपनी बात रखते हुए इधर-उधर नहीं देखना है जैसे टेबल पर या सीलिंग पर या अन्य कहीं।
  • जीडी के दौरान आप बिल्कुल स्थिर बैठे रहे क्योंकि कोई अन्य क्रिया जैसे - पैर करना , हाथ को बार-बार चेहरे पर ले जाना ऐसा ना करें इससे आप यह inconfident personality की निशानी है .
  • अपनी बात ज्यादा घुमा कर ना रखें बात को घुमाने से बचें .


जीडी के लिए कुछ सुझाव :


  • ज्यादा पढ़े : जिस भी चीज के लिए तैयारी कर रहे हो , उससे जुड़े सभी बेसिक विषयों पर और तुरंत के न्यूज़ में रहे विषयों पर लगातार पढ़ते रहे क्योंकि किसी विषय पर डिस्कशन करने के लिए आपके पास उससे जुड़ी जानकारी होनी चाहिए अन्यथा आपके बोलने का ढंग और आपका कॉन्फिडेंस किसी काम का नहीं।
  • बोल कर पढ़े : आप जो भी विषय पढ़ रहे हो , उसे तेज-तेज आवाज के साथ बोल कर पढ़ें जिससे शब्दों का उच्चारण आपके कानों तक जाएगा और आपको समझ आएगा कि आप किन शब्दों का उच्चारण सही कर रहे हैं या नहीं और कौन-कौन से शब्द के उच्चारण में आप फंस रहे हैं।
  • अपना इंट्रो : आप अपना एक शार्ट इंद्रो अच्छे से तैयार कर ले जिससे आपको शुरुआत करने में कोई परेशानी ना हो और आपका इंट्रो बेस्ट हो शुरुआत आपकी बेहतर हो। निचे दिए गए फोटो में से आप अपना इंट्रो तैयार कर सकते है।


निष्कर्ष : आशा करता हु आपको ग्रुप डिस्कशन टेस्ट से जुड़े सभी प्रश्नो के जवाब मिल गए होंगे अगर कोई भी डाउट है इस टेस्ट से जुड़े तो कृपया आप कमेंट बॉक्स में जरूर लिखे।


Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.