SSC Exam क्या है ? क्या है, पूरी प्रक्रिया ? विस्तार में जानें !
BY-DIVYANSHU_VERMA
आज आप सभी विद्यार्थियों या प्रतियोगियों के लिए मैं एक नए विषय के साथ एक नए आर्टिकल में स्वागत करता हूँ। इस आर्टिकल के माध्यम से मैं SSC Exam से जुड़ी सभी जानकारी दूँगा।
आपने अपने आस-पड़ोस में ,या कही भी लोगो के मुँह से SSC Exam के बारे में बात करते तो सुना ही होगा ,फिर आप सोचते होंगे कि ये SSC Exam क्या है ? SSC Exam की क्या है पूरी प्रक्रिया , इसको पास करने से क्या होगा, इसके लिए क्या योग्यता होनी चाहिए , SSC Exam कितने तरह की होती है।... आदि।
तो आपको कही और जाने की ज़रुरत नहीं पड़ेगी आपको यही पर सभी इससे जुड़े प्रश्नो के जवाब मिल जायेंगे बस आपको ध्यानपूर्वक इस पूरे आर्टिकल को पढ़ना है।
SSC Exam ( Staff Selection Commission ) :
- SSC का फुल फॉर्म है - कर्मचारी चयन आयोग।
- इस परीक्षा को पास करने के बाद आपको सरकारी नौकरी के पद मिलते है। इसमें ग्रुप बी से सी और डी के विभिन्न पद भरे जाते है।
- SSC Exam कई स्तर पर कराई जाती है जैसे -SSC MTS , SSC CHSL ,SSC CGL .
इस परीक्षा को सभी लोग विभिन्न स्तर पर दे सकते है ;
- 10th पास (SSC MTS )
- 12th पास (SSC CHSL )
- ग्रैजुएशन के बाद (SSC CGL )
SSC Exam सिलेबस :
इसमें पूछे गए प्रश्न निम्न सब्जेक्ट में से पूछे जाते है : इंग्लिश , जनरल साइंस , जनरल नॉलेज , कर्रेंट अफेयर्स ,मैथ /गणित , रीजनिंग। ...।
आईये अब एक एक कर सारी परीक्षाओ को विस्तार में देखते है :
SSC MTS ( Multi -tasking staff ) :
- उम्मीदवार को 10वी पास होना चाहिए
- उम्र सीमा - कम से कम -17 साल और ज्यादा से ज्यादा - 25 साल { आरक्षित उम्मीदवार को कुछ छूट दी गयी है ,OBC - 3 साल और SC/ST -5 साल तक की छूट जाती है।}
- 10 वी कक्षा में कोई प्रतिशत अनिवार्य नहीं है।
परीक्षा पैटर्न :इसमें दो पेपर होते है :पेपर - I CBT ( Computer Based Test ) ,ऑनलाइन और MCQsपेपर - II DESCRIPTIVE TYPE PAPER (वर्णनात्मक प्रश्न )सिलेबस :पेपर - I -90 मिनट
1. General intelligence/Reasoning -- 25Q 25 no.2. general Awareness -- 25Q 25 no.3. general english -- 25Q 25 no.4. Numerical Aptitude -- 25Q 25 no.TOTAL 100 Q 100 NO.SSC MTS से मिलने वाले पद :इसके अंदर आने वाले पद जैसे - चपरासी (peon ) ,ड्राफ्टरी ,जमादार ,जूनियर गेस्टेटनेर ऑपरेटर , चौकीदार , सफाईवाला ,माली।- इसकी सुरुवाती दौर में वेतन 18,000 - 22,000 तक की रहती है।
- आप इस परीक्षा को देने के लिए इनकी ऑफिसियल वेबसाइट से जा कर आवेदन कर सकते है। www.ssc.in यहाँ से भी आप आवेदन कर सकते है।
SSC CHSL परीक्षा :
ssc chsl का फुल फॉर्म है -(Staff Selection Commisssion Combined Higher Secondary Level )यह एक राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा है , आप इसे पूरे भारत में कही से दे सकते है।इस परीक्षा को पास करने वालो का केंद्र सरकार के विभिन्न विभाग व मंत्रालय में भर्ती की जाती है जो 12 वी आधारित होती है।SSC CHSL के लिए योग्यता :- उम्मीदवार को बारहवीं पास होना चाहिए।
- प्रतिशत की कोई बाध्यता नहीं है।
- उम्मीदवार की उम्र 18-27 साल होनी चाहिए , ( लेकिन आरक्षित उम्मीदवार के लिए कुछ छूट भी दी जाती है )
SSC CHSL से मिलने वाले पद :इससे मिलने वाले कई पद है लेकिन कुछ ही यहाँ बताये गये है ;- Lower Division Clerk
- Junior Secreteriat Assistant
- Postal Assistant
- Sorting Assistant
- Data entry operator
- court Clerk
परीक्षा प्रक्रिया :tier -1 CBT (Computer based test ) objective questiontier - 2 Descriptive paper ( लेखन )tier -3 typing / skill test ( यह लेवल सभी परीक्षा के लिए नहीं होता )Tier -1 के पेपर पैटर्न :English language 25Q 50 MarksGeneral intelligence 25Q 50 MarksGeneral awareness 25Q 50 MarksQuantative Aptitude 25Q 50 MarksTOTAL 100Q 200 marksSSC CGL :SSC CGL का फुल फॉर्म है - Staff Selection Commisssion Combined Grajuate Level ..यह राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा है इसे आप कही से भी दे सकते है ,इससे ग्रुप B -C की सरकारी नौकरी के लिए भर्ती की जाती है।योग्यता :- उम्मीदवार को स्नातक(grajuate ) होना चाहिए।
- ज्यादातर में कोई प्रतिशत की बाध्यता नहीं रहती (लेकिन कभी कभी कुछ पदों के लिए दिया जाता है )
- उम्र सीमा - यह पदों के लिए बदलता रहता है जैसे - (18-27)साल या (21-30 )साल। कुछ उम्र में छूट भी दी जाती है।
सिलेक्शन प्रक्रिया :Tier 1 CBT ( Computer Based test )Tier 2 CBT ( Computer Based test )Tier 3 Descriptive paperTier 4 CPT/skill test /Document verification
Did you want any other topic , kindly mention here.: :::::)