YOLO ECONOMY IN HINDI | योलो इकॉनमी क्या है , फुल फॉर्म ,मतलब , अर्थ |
Yolo economy एक टर्म है , जो की एक स्पेशल कम्युनिटी को दर्शाता है और यह टर्म पहली बार अमेरिका के लोकप्रिय अखबार "New York TIMES " में प्रयोग किया था .
साधारणता , यह शब्द का प्रयोग युवा व नई पीढ़ी के लिए किया जाता है , जिससे वे कुछ नया व असाधारण करने के लिए प्रेरित हो।
Yolo economy |
YOLO ECONOMY ka full form | योलो इकॉनमी का फुल फॉर्म |
YOLO ECONOMY | योलो इकॉनमी
Yolo economy एक टैग है , जो युवा पीढ़ी के ऐसे लोगो को मिलता है , जो समाज के लिए कुछ नया करते हैं कोई बदलाव लाते हैं।
इस बदलते और विकास करते युग में जो युवा टेक्नोलॉजी और इनोवेशन ( नई खोज ) का भरपूर प्रयोग करके समाज को कुछ नया बना कर देता है या समाज के किसी काम को आसान करता है उसे Yolo economy का सदस्य कहा जाता है।
Yolo economy में आने का अर्थ क्या है :
Yolo economy में आने का अर्थ है - युवाओं की जो पुरानी परंपरा है उसे त्याग कर कुछ अलग करने की कोशिश करें।
कुछ युवाओ की सोच जो अपने जीवन यापन के लिए सरकार नौकरी के लिए पढ़ेगा और वह सरकारी नौकरी पाकर संतोष हो जाएगा या सरकारी नौकरी न मिलने पर खेती करेगा , उन सब में कोई स्टार्टअप या एंट्रेप्रेनुएरशिप सोच नहीं होती ।
वे बस सरकारी नौकरी में मिलाने वाली सुविधा के लिए उसे करना चाहते है जैसे - नौकरी सुरक्षा, सैलरी , आदि और धीरे धीरे वही उसका आराम क्षेत्र बन जाएगा जिस से वे बाहर नहीं निकल पाते। उससे बाहर निकलने में भी उन्हें डर लगेगा और वह अपने जीवन में बिना कुछ बड़ा किये ही मर जाएगा।
- यह सब छोड कर आप अपने सोच को बदले और इंटरनेट की दुनिया में एक नए आइडिया के साथ आप अपनी नई पहचान बनाये और आप अपने जीवन में कुछ बड़ा करे , जो साधारण लोग आसानी से न कर सके।
- आज के समय बहुत से ऐसी क्रिएटर को आप जानेंगे जो ऑनलाइन अपना कंटेंट बना कर पोस्ट करते हैं और उसी से वे लाखो कमाते हैं और साथ ही उनकी फैन फॉलोइंग भी लाखों में होती है , जिसे हम सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर भी कहते है।
- वे अपना कंटेंट को You Tube , Instagram , Facebook , Blogger , Etc. पर पोस्ट कर के अपने कंटेंट को इंटरनेट के माध्यम से लाखो करोड़ों लोगों तक पहुंचते है।
- अभी आयी वैश्विक बीमारी - कोरोना ( covid-19 ) के संक्रमण को रोकने के लिए लगे लॉक डाउन के कारण सभी लोगों की नौकरी खतरों में आ गयी है , जो लोग कॉर्पोरेट \सेक्टर में काम करते हैं वह सभी लोगों को नौकरी से ही निकाल दिया गया है या उनको पूरा वेतन नहीं दिया गया। वही पर Yolo economy में आने वाले लोग इस समय में और भी आगे बढे है। क्योकि इंटरनेट ज्यादा से ज्यादा लोगो तक पहुँच रहा है तो ऐसे लोगों की पहुँच भी बढ़ रही है।
- Yolo economy में आने वाले लोगो की सोच व विचार अलग होती है वे अपने आराम क्षेत्र(comfort zone ) से बाहर निकल कर जोखिम लेने वाली मानसिकता , उद्यमी और स्टार्टअप विचार होती है।
Yolo economy में सब क्यो नहीं आ पाते ?
Yolo economy में सब इसलिए नहीं आ पाते क्योंकि इसका रास्ता जोखिम से भरा होता है और लोग आसान रास्ते की ओर ज्यादा झुकते हैं।
इसका रास्ता थोड़ा कठिन होता है क्योंकि इतना ही आसान होता तो सब ना आ-जाते।
निष्कर्ष : मुझे आशा है कि आप सभी Yolo economy विषय को समझेंगे, यह सब मैं इस विषय को समझता हूं यदि कोई प्रश्न या सुझाव है तो मुझे व्यक्तिगत रूप से मेल करें मैं निश्चित रूप से टिप्पणी के माध्यम से उत्तर दूंगा।
-- एक और बात जो मैं आप सभी लोगों के साथ साझा करना चाहता हूं, वह यह है कि भारत युवाओं का देश है, और इसके लिए नई पीढ़ी में किसी भी कौशल का पालन करने के लिए जागरूकता की आवश्यकता है और विदेशी चीजों का विकल्प भी बनाना है, मोबाइल ब्रांड, एप्लीकेशन आदि। मतलब यह है कि आप बस इतना करें कि देश भारत को आत्मनिर्भर बनाएं और जिससे आप सभी को Yolo economy का सदस्य कहा जा सके।
UNDERSTAND THROUGH THE VIDEO :
CREDIT :PRAFULL BILLORE MBA CHAIWALA
Did you want any other topic , kindly mention here.: :::::)