मुक्त विश्वविद्यालय क्या होता है , जरूरत , खूबिया | रेगुलर व मुक्त विश्वविद्यालय में अंतर | Open University VS Regular University , Meaning
शिक्षा ग्रहण करने या शिक्षा प्राप्त करने , सीखने की कोई उम्र या कोई सीमा नहीं होती है। इसीलिए शिक्षा पर सबका हक़ है और वह इतनी सहज होनी चाहिए की कोई भी शिक्षा ले सके , उम्र , पैसा या पुराने कक्षा के नंबर बाधा न बन सके , इसी कमी को पूरे देश में मुक्त विश्वविद्यालय | Open University द्वारा दूरस्त शिक्षा के माध्यम से पूरा किया जा रहा है .
Open University क्या है | What is Open University
ओपन यूनिवर्सिटी या मुक्त विश्वविद्यालय , एक शैक्षणिक संस्थान है जहाँ आपको दूरस्त शिक्षा ( distance learning प्रदान की जाती हैं।
यह संस्था देश की बड़ी संख्या वर्ग को दूरस्त शिक्षा के माध्यम से शिक्षित किया है और भारत देश शिक्षा की दिशा में तेज़ी से अग्रसर हो , और लोग अपनी योग्यता को बढ़ा कर विभिन्न स्तरों पर पहुंचे।
भारत में लगभग सभी राज्यों का अपना अलग अलग मुक्त विश्वविद्यालय है जो दूरस्त शिक्षा प्रदान करते है।
मुक्त विश्वविद्यालय से मिलने वाले फायदे | Open University Advantage
- इस संस्था से आप अपनी नौकरी , या कही दूर रह कर भी उच्च शिक्षा प्राप्त कर सकते है और उसकी डिग्री भी पा सकते है।
- इस विश्वविद्यालय से बारहवीं या स्नातक में कम अंक पाने वाले विद्यार्थी भी उच्च स्तरी शिक्षा प्राप्त कर सकते है।
- इस विश्वविद्यालय में विद्यार्थियों को पढ़ाने के लिए टीचर नहीं होते बल्कि बच्चो को किताबें भेज दी जाती है विश्वविद्यालय की तरफ से और वे उसी के माध्यम से स्वयं सीखते है।
- कुछ मुक्त विश्वविद्यालयो में यह सुविधा है की सप्ताह के अंत में एक या दो दिन की क्लास चलती है जिससे बच्चे अपने सवाल टीचर से पूछ सके।
- मुक्त विश्वविद्यालयों के माध्यम से बच्चो को किसी संस्थान में जाने की जरूरत नहीं होती बल्कि उन्हें आधुनिक संचार तक्नीकी का प्रयोग कर ऑडियो या वीडियो टेप , CD , DVD , इंटरनेट वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शिक्षा प्रदान की जाती है।
- इस विश्वविद्यालय में विद्यार्थियों की कोई सीमा नहीं होती और यहाँ रेगुलर यूनिवर्सिटी की अपेक्षा फीस भी काफी कम होती है।
- इसमें आपको एक या दो बार सम्बंधित कॉलेज में परीक्षा देनी होगी।
Open University Feature :
- किसी बच्चे का दसवीं या बारहवीं में अच्छे नंबर न आने के कारण उसे उसके मन पसंद कोर्स में एडमिशन नहीं मिल पता तो ऐसा कोई विद्यार्थी यहाँ अपने अनुसार एडमिशन ले सकता है।
- open university में किसी भी कोर्स में एडमिशन लेने के लिए कोई उम्र सीमा नहीं होती है आप कभी भी दाखिला ले सकते है।
- आज आप यहाँ ग्रेजुएट ( स्नातक ) , पोस्ट ग्रेजुएट ( स्नातकोत्तर ) डिप्लोमा , M phill , पीएचडी , बी.एड , M.A , B.A आदि कोर्स पूरा कर सकते है।
- इसमें शिक्षक नहीं होते इसलिए पाठ्य सामग्री ही शिक्षक का काम करती है ( यूनिवर्सिटी द्वारा ही आपकी पाठ्य पुस्तक आपके पते पर post भेज दी जाती है )
- दूरस्त शिक्षा एक बहुत ही बढ़िया प्रोग्राम है जिससे काम के साथ साथ पढ़ाई कर अपनी योग्यता बढ़ने की सुविधा प्रदान करता है। और इससे आज लाखो बच्चे अपने काम के साथ साथ अपनी पढाई पूरी कर रहे है , भारत देश में साक्षरता दर को बढ़ाने में इसका भी महत्व पूर्ण योगदान रहा है।
रेगुलर यूनिवर्सिटी और ओपन यूनिवर्सिटी में अंतर | Difference Between Open And Regular University |
रेगुलर यूनिवर्सिटी :
- ऐसी यूनिवर्सिटी से कोई कोर्स को करने में ज्यादा व्यस्त रहना पड़ता है।
- इसमें आपको हर रोज़ कॉलेज जाना पड़ेगा।
- इसमें आपको असाइनमेंट , नोट्स तैयार करना पड़ेगा और बीच बीच में आपके प्रति माह टेस्ट भी होते है।
- इसमें एडमिशन की प्रक्रिया भी कठिन होती है आपको पहले प्रवेश परीक्षा पास करनी होगी तब कटऑफ निकलेगी उसके बाद आपका दाखिला होगा ( वर्ष 2022 से सभी केंद्रीय विश्वविद्यलयो की प्रवेश परीक्षा को मिला कर एक कर दिया गया है -- CUET )
- आपको कॉलेज के अनुसार आपको वही शिफ्ट भी होना पड़ेगा।
- यहाँ दाखिला लेने के साथ साथ आप कुछ और भी कर सकते है ( नौकरी या कोई अन्य कोर्स )
- यहाँ एडमिशन करने के बाद आपको कॉलेज आने की भी कोई जरूरत नहीं है , बस आपको असाइनमेंट जमा करने , परीक्षा व प्रैक्टिकल परीक्षा देने कॉलेज आना होगा।
- इसमें आपको एक सेमेस्टर की एक बार प्रत्येक सब्जेक्ट का असाइनमेंट बना कर परीक्षा होने से पहले जमा करना होगा।
- इसमें एडमिशन की कोई समस्या नहीं होती आपके 10 वी या 12 वी में चाहे जितने भी नंबर आये हो आप अपना दाखिला किसी भी कोर्स के लिए करवा सकते है।
- यहाँ आप कही से भी हो एडमिशन ले सकते है अपने राज्य के यूनिवर्सिटी में।
- इसमें न ही उपस्थिति की ज़रुरत होती है
कुछ राज्यों के मुक्त विश्वविद्यालयों का नाम :
- इंदिरा गाँधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी ( इगनू , IGNOU )
- यूनिवर्सिटी ऑफ़ मद्रास इंस्टिट्यूट ऑफ़ डिस्टेंस एजुकेशन ,
- सिक्किम महिपाल यूनिवर्सिटी
- डॉ भीम राव अम्बेडकर ओपन यूनिवर्सिटी
- नेताजी सुभाष मुक्त विश्वविद्यालय
- नालंदा मुक्त विश्वविद्यालय
- कर्नाटक राज्य मुक्त विश्वविद्यालय
- उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय ( UPRTOU)
Did you want any other topic , kindly mention here.: :::::)