वकील बैरिस्टर अधिवक्ता में अंतर | Lawyer barrister advocate difference


 वकील बैरिस्टर अधिवक्ता में अंतर | Lawyer advocate barrister difference | Senior Advocate | Advocate General |

 

सामान्यतः  वकील ( Laywer ) और बैरिस्टर ( Barrister ) एक ही पद है बस शब्द का अंतर है , वैसे बैरिस्टर का हिंदी में मतलब भी वकील ही होता है। 

अधिवक्ता और वकील में यह अंतर होता है कि अधिवक्ता यानि एडवोकेट कोर्ट में केस लड़ सकते है जबकि वकील नहीं लड़ सकता। 

. आईये अब हम विस्तार में समझते है कि वकील क्यों कोर्ट में केस नहीं प्रेजेंट कर सकता और वकील , बैरिस्टर , अधिवक्ता , सीनियर एडवोकेट , एडवोकेट ऑन  रिकॉर्ड ( AOR ) कौन है ? 

बहुत कुछ है जानने को , तो आओ शुरू करते है। 


लॉयर(Lawyer ) या वकील  किसे कहा जाता है | Who is lawyer or Vakil 

ऐसे लोग जो लॉ की पढाई  की हो या लॉस से  ग्रेजुएट हो , उन्हें  ही वकील कहते हैं। 

वह चाहे 3 साल की  कानून की डिग्री ली हो या 5 वर्ष का  बी ए  एलएलबी (BA L.L.B )  का कोर्स किया हो , उन्हें ही वकील कहा जायेगा। 

यह वकील  किसी क्लाइंट को कोर्ट में पेश नहीं कर सकता (दुसरे  शब्दों में कहूं तो यह वकील अभी  कोई केस नहीं लड़ सकता है ) जब तक यह BCI ( बार कॉउन्सिल ऑफ़ इंडिया ) से रजिस्ट्रेशन न करा  ले , कोर्ट में केस लड़ने से पहले आप को बी सी आई में रजिस्टर होना जरूरी है। 

प्रत्येक लॉ ग्रेजुएट लॉयर या वकील कहलाता है। 

Bar council of India


बैरिस्टर ( Barrister )  किसे कहते है | Who is called Barrister

     इंग्लैंड में , लॉ ग्रेजुएट को ही , बैरिस्टर कहते है।  बैरिस्टर का हिंदी में अर्थ - वकील होता है। और बाकि सभी चीजे लगभग वकील के जैसे ही है , यह भी कोर्ट में कोई केस नहीं लड़ सकता जब तक कि इसे Bar council में रजिस्टर न हो।  

अधिवक्ता ( Advocate ) किसे कहते है | Who is called Advocate 

भारत में जब कोई  वकील अपने आप को BCI में  अपना नामांकन करा  लेता , उसे ही अधिवक्ता कहते है। 

आप अपनी लॉ की पढाई पूरी करने के बाद आपको BCI की परीक्षा देनी होगी  जिसे पास करने  के बाद आप खुद को नामांकित कर सकते है , जिसके बाद आपको कोर्ट में प्रैक्टिस करने का लइसेंस BCI द्वारा  मिल जाता है , अब आप एडवोकेट है और आप किसी भी केस को लड़ सकते है। 

आपका वकील से अधिवक्ता में पदोनत्ति हो गयी। 

सीनियर एडवोकेट किसे कहते है | Who is Senior Advocate 

सीनियर एडवोकेट ऐसे अधिवक्ता होते है , जो हाई कोर्ट या सुप्रीम कोर्ट में केस को लड़ते है। यह स्थान या उपाधि उनको दी जाती है जिनके पास अच्छा अनुभव और लॉ की अच्छी समझ या जानकारी होती है। 

यह पद उनके कार्य को देखकर दिया जाता है 10 वर्ष से ज्यादा का अभ्यास का अनुभव। और कितने फैसले उनके पक्ष में आये है और उनके विगत वर्षो में कैसे रिकॉर्ड रहे है , इन सभी के अनुसार  निर्धारित किया जाता है। 

एडवोकेट ऑन रिकॉर्ड कौन होते है। Who is Advocate on Record

एडवोकेट ऑन रिकॉर्ड  ऐसे एडवोकेट होते है जो सिर्फ उच्चतम न्यायालय में केस को लड़ते है , और सुप्रीम कोर्ट में सिर्फ AOR ही केस फाइल कर सकते है। 

AOR बनने के लिए आपको सुप्रीम कोर्ट की AOR की परीक्षा पास  करनी होगी। 

सुप्रीम कोर्ट का समय बचाने के लिए सुप्रीम कोर्ट में केस फाइल करने का अधिकार सिर्फ ए ओ आर को ही दिया गया है। क्योंकि  ए ओ आर को सुप्रीम कोर्ट की नियम और विनियम पता होता है। 


अटॉर्नी जनरल किसे कहते है | Who is Attorney General  

  • भारत का पहला कानूनी अधिकारी भी कहते है। 
  • अटॉर्नी जनरल को हिंदी में महान्यायवादी भी कहते है। 
  • केंद्र सरकार का कानूनी सलाहकार। 
  • यह केंद्र सरकार की तरफ से केस लड़ता है ( अन्य शब्दों में कहे तो - अटॉर्नी जनरल केंद्र सरकार का प्रतिनिधित्व करता है ) 

सॉलिसिटर जनरल किसे कहते है | Who is solicitor General 

  • इसे भारत का दूसरा  कानूनी अधिकारी भी कहते है।
  • सॉलिसिटर जनरल को हिंदी में  महा न्यायभिकर्ता कहते है। 
  • यह अटॉर्नी जनरल को उनके काम में मदद करता है। 
एडवोकेट जनरल किसे कहते है | Who is Advocate General 
  • इसे उस राज्य का पहला कानूनी अधिकारी  कहते है।
  • यह केंद्र सरकार को कानूनी सलाह देंता है। 
  • यह उस राज्य सरकार की तरफ से केस लड़ता है ( अन्य शब्दों में कहे तो - एडवोकेट जनरल राज्य सरकार का प्रतिनिधित्व करता है )
  • इनकी नियुक्त उस राज्य के राज्यपाल द्वारा की जाती है। 


निष्कर्ष : आशा करता हु आपको  वकील बैरिस्टर अधिवक्ता में अंतर समझ आया होगा और भी अन्य शब्दावली जो ज्यादातर प्रयोग में आते है जिससे इससे जुड़े सभी क्वेरी खत्म हो जाये। उम्मीद करता हु आपको पसंद आया होगा।  

👇कृपया कुछ लिखे ज़रूर कमैंट्स में।  

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.