rip , ft. , AKA , DP , DM meaning in hindi full form | ft. , AKA , DP , DM full form | rip , ft. , AKA , DP , DM ka arth
नमस्कार दोस्तों !! आज की नई पीढ़ी ने तो भाषा ही बदल दी है ( जैसे - फेसबुक को FB , यू ट्यूब को YT , आदि ) आज के सोशल मीडिया यूजर्स की भाषा को समझना ही सबसे बड़ा टास्क है , आज के इस आधुनिक युग में लोग शॉर्टकट ही ढूंढते हैं।
☝कि कैसे जल्दी सक्सेस पाई जाए या कैसे जल्दी मिलियनेयर या बिलियन बने ? और इसी जल्दी की होड़ में सभी लोग हर चीज का शॉर्टकट खोज ही लेते हैं।
☝कुछ मेरे जैसे यूजर को यह पता ही नहीं होता कि इसका अर्थ क्या है , उनके लिए मैं यह आर्टिकल तैयार कर रहा हूं जिसमें आपको पांच ज्यादातर यूज होने वाले शॉर्टकट मिलेंगे जिन्हें आप सोशल मीडिया पर अक्सर पाते होंगे।
☝आज हम इस आर्टिकल में { RIP , ft. , DM , DP , AKA .} के बारे में जानेंगे .
RIP का फुल फॉर्म व अर्थ | rip meaning in hindi :
यह r.i.p. शब्द अक्सर सोशल मीडिया पर आप तब देखते होंगे , जब किसी व्यक्ति की मौत हो गई हो , तो उसके नाम के आगे लगाया जाता है अर्थात उस को श्रद्धांजलि दी जाती है।
जैसे r.i.p. सुशांत सिंह राजपूत , r.i.p. सिद्धू मूसे वाला।
- RIP का फुल फॉर्म होता है :) Rest in Peace. ( रेस्ट इन पीस)
- RIP का हिंदी में अर्थ होता है :) ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे .
- इसका प्रयोग पहले क्रिस्चियन धर्म के लोग करते थे लेकिन अब सभी लोग सोशल मीडिया पर प्रयोग करते है , आज भी आप क्रिस्चियन के कब्र पर RIP लिखा पाएंगे।
Ft. का फुल फॉर्म व अर्थ | Ft. meaning in hindi :
आप अक्सर देखते होंगे किसी यूट्यूब वीडियो की टैग लाइन में आपको किसी सेलिब्रिटी या इन्फ्लुएंसर का नाम लिखने से पहले Ft. जरूर लगाते हैं जिसका मतलब होता है कि उस वीडियो में वह सेलिब्रिटी या इनफ्लुएंसर आए हैं। उन्हें इस वीडियो में फीचर किया गया है।
- Ft. का इंग्लिश में फुल फॉर्म होता है :) फीचरिंग ( Featuring) ।
- Ft. का हिंदी अर्थ होता है - दिखाना।
DM का फुल फॉर्म व अर्थ | DM meaning in hindi :
इसका अर्थ होता है कि किसी दो व्यक्ति में प्राइवेट मैसेज करना। इसको आप अक्सर इंस्टाग्राम पर DM करने को सुनते होंगे ,
जैसे कोई टीचर पढ़ाते वक्त कहता है कि आप मुझसे कोई भी डाउट इंस्टाग्राम पर डीएम करके पूछ सकते हैं उसका यह अर्थ हुआ कि आप उनसे पार्टिकुलर पूछ सकते हैं ,
- डीएम का फुल फॉर्म है - डायरेक्ट मैसेज ( Direct Message ) ।
- डीएम . का हिंदी अर्थ होता है - आप उनसे सीधा प्राइवेट मैसेज करे।
DP का फुल फॉर्म व अर्थ | DP meaning in hindi :
आप अगर सोशल मीडिया के रेगुलर यूजर होंगे तो आप जानते ही होंगे कि लोगो को फोटो लेने की जैसे बीमारी हो गई हो , वह हर रोज सेल्फी लेते हैं और हर रोज अपने सभी सोशल मीडिया अकाउंट की डीपी (DP ) बदलते हैं ,
ओह्ह !!! माफ कीजिएगा मैंने आपको अभी तक नहीं बताया डीपी का अर्थ क्या होता है ?
- DP का फुल फॉर्म है - डिस्प्ले पिक्चर ( Display Picture )
- hindi me - अर्थात जो आपके सभी सोशल मीडिया अकाउंट पर आपकी पहचान करने के लिए फोटो लगी होती है।
AKA का फुल फॉर्म व अर्थ | AKA meaning in hindi :
इस सोशल मीडिया के दौर में आप देखते होंगे कि लोग अपने आप को दूसरों से अलग दिखाना चाहते हैं और लोगो का ध्यान आकर्षित करना चाहते है या आप कह सकते हैं कि वह बस कूल दिखाने के लिए बहुत कुछ करते हैं अपना बाल व कपड़े रंग-बिरंगे पहनते हैं , हेयर स्टाइल बिल्कुल ही अलग बनवाते हैं।
कुछ लोग अपना नाम ही बदल लेते हैं और जब लोग उन्हें उनके नए नाम से जानने लगते है तो वे अपने नाम के आगे AKA लिख के अपना लोकप्रिय नाम लिकते है जिससे लोग आसानी से पहचान सके . जिससे पहचान आसानी से हो सके जिस नाम से लोकप्रिय हो ,
- AKA का फुल फॉर्म है - Also Known As .
- AKA का हिंदी में अर्थ है - उन्हें इस नाम से भी जाना जाता है।
- जैसे - Ajay Nagar AKA ( Carry Minati ) , Shlok Shrivastava AKA ( Tech Burner )
निष्कर्ष : आशा करता हु आपका जो भी सवाल रहा होगा वह खत्म हो गया होगा क्योंकि आप आये ही है - ( दिव्या आर्टिकल ब्लॉग पर जहाँ आपको उस विषय से जुडी सारी जानकारी सटीक और छोटे में दी जाती है जिससे कोई भी डाउट न रहे।
@ धन्यवाद। ..
Did you want any other topic , kindly mention here.: :::::)